20.7 C
Dehradun
रविवार, सितम्बर 15, 2024

उत्तरकाशी : फूलदेई पर्व काशी विश्वनाथ में शुरू हुआ,9वें दिन होगा बेटी पढ़ाओ संस्कृति बचाओ का आह्वान.

फूलदेई पर्व काशी विश्वनाथ
फूलदेई पर्व काशी विश्वनाथ

 गतवर्षो की भांति आज फूलदेई पर्व काशी विश्वनाथ मंदिर के शुरू हुआ। इसकी शुरुआत ढोल बाजों के साथ की गई। गौरतलब है कि पारंपरिक फूलदेई पर्व पर बालिकाएं टोकरी मे फूल लेकर मंदिरों,घर की देहली पर इन फूलों की वर्षा करती हैं।फूलदेई का यह पर्व ज्योति, खुशहाली, सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व बसंत में सुगंधित ,स्वच्छ वातावरण का भी निर्माण करता है।

उधर काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी ने बताया कि अगले आठ दिन तक नित्य प्रातः मंदिर की देहरिओं पर फूलों की पंखुड़ियां अर्पित की जाएंगी। 9वें दिन बालिकाओं को आशीर्वाद स्वरूप पठन-पाठन सामग्री भेंट कर बेटी पढ़ाओ संस्कृति बचाओ का आह्वान किया जाएगा। इधर काशी विश्वनाथ के मंदिर में फूलदेई के अवसर पर हुए कार्यक्रम में गंगोत्री रावल कन्हैया सेमवाल,माधव भट्ट,मोहन डबराल,गोपाल रावत,सुरेन्द्र गंगाड़ी, मनीष रावत,अंकित ममगाईं,किरन पंवार,अमरावती नेगी,किरन खरोला, विमला बिष्ट,उषा जोशी समेत अन्य शामिल रहे।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories