22.4 C
Dehradun
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन

 

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की बैठक में नौगांव ब्लाक कार्यकारिणी का गठन कर मुकेश नेगी को ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। बैठक में शामिल शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सरकार से शीघ्र पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की।

रविवार को डायट बड़कोट में नौगांव प्रखंड के कर्मचारी एवं शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए किए जा रहे प्रयासों व अग्रिम रणनीति पर चर्चा की गई।

 सर्वसम्मति से संयुक्त मोर्चा की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें उम्मेद रावत संरक्षक, मुकेश नेगी अध्यक्ष, शिखा तोमर उपाध्यक्ष, संदीप भंडारी सचिव, चंद्रप्रकाश भट्ट कोषाध्यक्ष, शांति रतूड़ी संयोजक के तौर पर चुने गए। 

इस मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुरुदेव रावत, बलवंत असवाल, बसुदेव रावत, यशवंत पंवार, आशीष रमोला, निर्मल चौधरी, गुलशन नौटियाल, ध्यान सिंह रावत, शोभना थापा, निर्मला रावत, पुष्पा नौटियाल, जगदीश रतूड़ी, बीरपाल असवाल, जयदेव चौहान, शैलेंद्र पंवार, प्रमोद गुसाईं, रोशनदेई आदि मौजूद रहे।

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories