29.2 C
Dehradun
बुधवार, सितम्बर 11, 2024

उत्तराखंड: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 574 पदों पर होगी भर्ती, 10 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Job demo Photo
Job demo Photo

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने प्रदेश में सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी, लेखाकार, कैशियर कम सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षा, कार्यालय सहायक तृतीय लेखा के 541 पदों के साथ ही सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक के 33 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन सभी पदों के लिए दस फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने जा रहे हैं।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इन सभी पदों के लिए दस फरवरी से 26 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लेखाकार, सहायक लेखाकार के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता बीकॉम और रक्षक के पदों के लिए 10वीं पास की रखी गई है। इन दोनों भर्तियों के लिए जुलाई में परीक्षा प्रस्तावित है।

आयोग सचिव के मुताबिक, अब एक समान अर्हता वाले विभिन्न विभागों के पदों के लिए एक ही भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। लिहाजा, लेखाकार भर्ती का जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें 49 विभागों में सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

किसके कितने पदों पर मौका

सहायक लेखाकार – 469 पद

सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) एक पद

लेखाकार नौ पद

कैशियर कम सहायक लेखाकार एक पद

लेखा परीक्षक 57 पद

कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) चार पद

सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक 33 पद

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी – 300 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस – 150 रुपये

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 10 फरवरी

आवेदन की अंतिम तिथि : 26 मार्च

आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 28 मार्च

भर्ती परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : जुलाई

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories