21.2 C
Dehradun
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

उत्तराखंड परिवहन निगम: अल्मोड़ा में रोडवेज के 4 रूट बंद, यात्री हुए परेशान

उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बसों की बदहाली का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है, की बीते वर्ष में 4 रूट पर रोडवेज सेवा बंद होने से आम लोगों और यात्रियों दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड रोडवेज के अल्मोड़ा डिपो की हालत साल दर साल खराब हो रही है। बीते एक साल में ही चार रूटों पर बसों का संचालन बंद हो गया है। इससे सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है।

सबसे ज्यादा प्रभावित पहाड़ की जनता हो रही है। कई दूर-दराज मार्गों पर रोडवेज बस ही आवाजाही के प्रमुख साधन हैं, किंतु उत्तराखंड परिवहन निगम का सुस्त रवैया दिखाई पड़ता है।

Uttarakhand Parivahan nigam Roadways Buses

पहाड़ों में लंबे सफर पर एकमात्र आवाजाही का माध्यम रोडवेज ही हैं और इनके बंद होने से लोग परेशान हैं। बसें संचालित नहीं होने से दूरस्थ क्षेत्रों के लोग टैक्सी वाहनों से अधिक किराया देकर आवाजाही करने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें :

वहीं दूसरी तरफ रोडवेज बस सेवा मार्गों की संख्या बढ़ने के बजाए घटती जा रही है। दूसरी तरफ रोडवेज की आय पर भी असर पड़ रहा है।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में अंतरराज्यीय बस अड्डा निर्माणाधीन है। इस बस अड्डे की घोषणा के बाद लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें अतिरिक्त रूटों के लिए भी बस सेवा का लाभ मिलेगा।

नए मार्गों में बसों का संचालन होगा, किंतु लोगों की उम्मीद के विपरीत नई बस सेवाएं शुरू होने के बजाए बंद हो रही हैं जो वास्तव में चिंता का कारण बना हुआ है.

अल्मोड़ा-टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली और अल्मोड़ा-देहरादून मार्ग के लिए बसों का संचालन ठप है। इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारी चालकों की कमी के चलते बसों का संचालन ठप होने की बात कह रहे हैं।

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories