24.2 C
Dehradun
गुरूवार, सितम्बर 12, 2024

स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, जेल – UTTARKASHI NEWS

स्मैक
स्मैक
पुलिस ने नगर में युवाओं को स्मैक की आपूर्ति करने वाले ड्रग पैडलर एवं एक अन्य युवक को 33 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
बीते रविवार की रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मनेरा पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। यहां गदेरे के पास बैठे हुए दो लड़के पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दबोच कर तलाशी ली, तो उनके पास से 33 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने स्मैक के साथ पकड़े गए शिवम गर्ग निवासी शामली उत्तर प्रदेश हाल निवास तिलोथ सेरा व अमरीश भट्ट निवासी सिरोर उत्तरकाशी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि स्मैक के साथ गिरफ्तार शिवम गर्ग से पूछताछ में पता चला है कि वह स्वयं नशे का आदी है और स्मैक लाकर अन्य लोगों को भी उपलब्ध कराता है। इस सफलता पर एसपी ने एसओजी के कांस्टेबल ओसाफ खान को दो हजार रुपये नकद पारितोषिक की घोषणा की।
 

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories