22.4 C
Dehradun
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

जंगल की आग से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर गिरा पेड़

पिथौरागढ़-अल्मोड़ा मोटरमार्ग में आग के कारण गिरे पेड़ से आग बुझाते दमकल कर्मी
पिथौरागढ़-अल्मोड़ा मोटरमार्ग में आग के कारण गिरे पेड़ से आग बुझाते दमकल कर्मी

अल्मोड़ा। दावानल की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को फलसीमा के पास अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मोटरमार्ग पर जंगल की भीषण आग से एक विशाल चीड़ का पेड़ गिर गया। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि पेड़ गिरने से कई घंटे यातायात बाधित रहा। 

बाद में दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही पेड़ को काटकर यातायात सुचारु करवाया। इस दौरान टीम में एफएसओ उमेश चंद्र परगाई, लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा, हरनाम सिंह, चालक रमेश सिंह, फायरमैन देवेंद्र गिरि आदि थे।

Source

 

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories