24.2 C
Dehradun
गुरूवार, सितम्बर 12, 2024

वन्यजीवों की छात्रों को दी जानकारी

नैनीताल जू (फोटो क्रेडिट- नैनी ट्रेल्स)
नैनीताल जू (फोटो क्रेडिट- नैनी ट्रेल्स)

रामनगर (नैनीताल)। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार की रिंगोड़ा गांव स्थित आर्ट गैलरी में कौशल एकेडमी के पैरा मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने वन्यजीवों के बारे में जाना। विद्यार्थियों ने कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता को भी समझा। दीप रजवार ने बताया कि वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए जोखिम उठाना पढ़ता है। इससे पहले पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट, बची सिंह बिष्ट ने भी वन्यजीवों की जानकारी दी।

नैनीताल जू का किया भ्रमण

नैनीताल। नैनीताल के जू में हल्द्वानी के वानिकी अकादमी प्रशिक्षण के प्रशिक्षार्थी जू भ्रमण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वन्यजीवों और पक्षियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही वन्यजीवों के व्यवहार आदि के बारे में बताया गया।

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories