30.2 C
Dehradun
बुधवार, सितम्बर 11, 2024

विदेश से पार्सल मंगवाने के नाम पर ढाई लाख की धोखाधड़ी, विदेशी पत्नी समेत युवक गिरफ्तार

youth including foreign wife arrested in fraud of two lakh 50 thousand in the name of getting parcel 1625834778

 उत्तरकाशी जिले में थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम ने पार्सल के नाम पर ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के एक मामले में नाइजीरिया मूल के एक व्यक्ति और मणिपुर निवासी उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्यालय में शुक्रवार दोपहर को पत्रकारों से वार्ता करते पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गत माह मई में भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम मानपुर  निवासी अभिषेक राणा ने थाना कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात नम्बर से विदेश से पार्सल के नाम पर उनसे 2,50,000 रुपये की धोखाधडी हुई है। इसके आधार पर पुलिस द्वारा ने अज्ञात मोबाइल नम्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और विवेचना शुरू कर दी।


मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमे के त्वरित अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सीओ हीरालाल बिजल्वाण व थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल की देखरेख में एसआई रमन बिष्ट व एसओजी उत्तरकाशी की एक संयुक्त टीम गठित कर दी। मामले की गहन छानबीन व सीडीआर विशलेषण के आधार पर दिल्ली के बसंत विहार क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें अवी थियोफिलस मारो पुत्र अवी निवासी रिज फर्म्स बिल्डिंग बी/271-ए तीसरा कमरा नंबर 301 पीएस बसंत कुंज नई दिल्ली, स्थाई पता- 123 मेन स्ट्रीट लीगल डिपार्टमेंट जोन 07, एबीवीजेए, नाइजीरिया और जेनत क्षेत्री पुत्री स्व. पीटर क्षेत्री उम्र 45 रिज फर्म बिल्डिंग, पीएस वसंत कुंज नई दिल्ली, स्थाई पता मंत्री पुखरी  जिला इंफाल पूर्वी मणिपुर को गिरफ्तार किया।  


 कस्टम अधिकारी के नाम पर करती थी महिला फोन 
उत्तरकाशी। पत्रकारों से वार्ता करते एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि महिला अभियुक्त स्वयं को एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बताकर लोगों को फोन करती है और पार्सल में डॉलर व महंगे समान होने की बात बताकर कस्टम ड्यूटी/मनी लॉन्ड्रिग का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसा ठगी का काम करती थी। बताया कि इनके द्वारा दूसरे लोगों की आईडी पर फेक सिमकार्ड खरीदकर कस्टमर से बात की जाती है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना देगलुर, जिला नांदेड महाराष्ट्र में धोखाधड़ी के मामला पंजीकृत है। वहीं अभियुक्त मारो 08 माह जेल में भी रह चुका है। वहीं अभियुक्त जेनत क्षेत्री मामले में वर्ष 2019 से फरार चल रही है। 


अभियुक्तों से यह सामान हुआ बरामद 
पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त के पास से दो लैपटॉप, छह    मोबाइल, 11 सिमकार्ड, 02 हार्डडिस्क, 02 पेन ड्राईव बरामद हुई है। 


पुलिस टीम पुरस्कृत
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानायक्ष विनोद थपलियाल, रमन बिष्ट, मनीषा नेगी, नरेन्द्र पुरी, माजिद खान,एसओजी के ओसाफ खान,सुनील राणा शामिल थे। जिनको पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र नीरू गर्ग ने 5000 रुपये का पुरस्कार दिया है। 


Source


UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories