21.2 C
Dehradun
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

Transfer: दून समेत चार जिलों के CMO बदले, डॉ मनोज उप्रेती को मिली जिम्मेदारी, पढ़िए पूरी लिस्ट

Transfer
Transfer

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के चार जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों में बदलाव कर दिया है। देहरादून में डॉ मनोज उप्रेती को सीएमओ बनाया गया है। जबकि अभी तक सीएमओ का कार्यभार देख रहे डॉ अनूप डिमरी को महानिदेशालय में तैनाती दी गई है। टिहरी में रेडियोलॉजिस्ट डॉ संजय जैन को सीएमओ बनाया गया है। वहां की सीएमओ डॉ सुमन आर्य को भी महानिदेशालय में नई तैनाती दी गई है। देहरादून के जिला अस्पताल कोरोनेशन और गांधी अस्पताल में डॉ शिखा जंगपांगी को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। उत्तरकाशी में डॉ केशव सिंह को सीएमओ बनाया गया है।

वहां सीएमओ का कार्य देख रहे डॉ डीपी जोशी को श्रीनगर उपजिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात किया गया है। चमोली जिले में डॉ केके अग्रवाल को सीएमओ बनाया गया है। चमोली में अभी तक सीएमओ की जिम्मेदारी देख रहे वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ गुमान सिंह राणा को जिला अस्पताल गोपेश्वर का प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज कुमार पांडेय की ओर से इसके आदेश किए गए हैं। राज्य में पिछले कई दिनों से सीएमओ और सीएमएस स्तर के डॉक्टरों में बदलाव की चर्चा थी जिसके बाद अब सरकार ने आदेश कर दिए हैं।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories