21.2 C
Dehradun
बुधवार, सितम्बर 18, 2024

उत्तराखंड बोर्ड: हाईस्कूल-इंटर परीक्षाओं के रिजल्ट पर क्या बोले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ?

 

bihar board class 10 result 2021 1616896532

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 15 दिनों के भीतर उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड के अन्य कार्यों को गति दी जाएगी। शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश के विकास कार्य, बच्चों की पढ़ाई आदि प्रभावित हुए हैं। बताया कि अथक प्रयासों से शिक्षकों ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते ही पहले हाईस्कूल और बाद में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ गईं। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में न पड़े, इसके लिए सभी बच्चों को पास करने का निर्णय लिया गया है। बताया कि रिजल्ट जारी करने की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। 15 दिनों के अंदर हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जो बच्चे परीक्षाएं देने के इच्छुक होंगे, उनके लिए योजना बनाई जा रही है। रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड अन्य कार्य करना शुरू कर देगा।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories