शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 15 दिनों के भीतर उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड के अन्य कार्यों को गति दी जाएगी। शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश के विकास कार्य, बच्चों की पढ़ाई आदि प्रभावित हुए हैं। बताया कि अथक प्रयासों से शिक्षकों ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते ही पहले हाईस्कूल और बाद में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ गईं। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में न पड़े, इसके लिए सभी बच्चों को पास करने का निर्णय लिया गया है। बताया कि रिजल्ट जारी करने की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। 15 दिनों के अंदर हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जो बच्चे परीक्षाएं देने के इच्छुक होंगे, उनके लिए योजना बनाई जा रही है। रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड अन्य कार्य करना शुरू कर देगा।