24.2 C
Dehradun
गुरूवार, सितम्बर 12, 2024

UKSSSC: बेरोजगारों की मुराद हुई पूरी,जुलाई में इन पदों पर शुरू होंगी भर्ती परीक्षाएं

UKSSSC
UKSSSC

 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की लंबित परीक्षाएं जुलाई से शुरू हो सकती है। प्रदेश में कोविड संक्रमण लगातार कम होने से आयोग इस पर विचार कर रहा है। कोविड कफर्यू के कारण अप्रैल तीसरे सप्ताह से बंद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कार्यालय मंगलवार से खुल गया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक आयोग आने वाले दिनों में जेई सिविल, पशुधन प्रसाद अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के लिए प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। इसके बाद जुलाई तक लंबित परीक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए यातायात सुविधाओं के सुचारू होने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आयोग लिखित परीक्षा का समय कम करने पर भी विचार कर रहा है। इससे एक दिन में तीन पालियों में परीक्षा संभव हो पाएगी। आयोग को आने वाले दिनों में एलटी, वन दरोगा, स्नातक, इंटरमीडिएट स्तर और सचिवालय सुरक्षा कर्मी की परीक्षा आयोजित करवानी है।

भर्ती खुलवाने के लिए विधायक- सांसदों पर दबाव

चुनावी साल में भी रोजगार की राह खुलती न देख बेरोजगारों ने रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग को लेकर विधायक सांसदों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बेरोजगारों ने दो दर्जन विधायकों के जरिए सीएम को पत्र भेजकर रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग की है। बीते सवा साल से कोविड के चलते भर्ती प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित है। अब अप्रैल के बाद से न तो नए आवेदन आए हैं और नहीं भर्ती परीक्षा आयोजित हो पा रही है। जबकि चुनावी साल होने के कारण इस साल बेरोजगारों को बम्पर भर्ती निकलने की उम्मीद थी। इधर, लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास इस समय ढाई हजार से अधिक पदों के लिए अधियाचन भी लंबित है। इस कारण देवभूमि बेरोगार मंच ने पक्ष- विपक्ष के विधायकों के जरिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। मंच के संयोजक राम कंडवाल के मुताबिक ऊर्जा निगमों में ही जेई के पांच सौ से ज्यादा पद रिक्त हैं, यही स्थिति अन्य विभागों की भी है। लेकिन भर्ती भी नहीं हो पा रही है।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories