29.2 C
Dehradun
रविवार, सितम्बर 8, 2024

UBTER: 15 जून को स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा तीसरी बार कैंसिल,जानिए इस बार क्या है वजह

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

 उत्तराखंड में स्टाफ नर्स की भर्ती लिखित परीक्षा तीसरी बार भी स्थगित हो गई है। सरकार ने इसके आदेश कर दिए हैं। शनिवार को उपनल व एनएचएम के जरिए आउटसोर्स पर लगे अभ्यर्थियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। इनका कहना था कि वे सालों से अस्पतालों में काम कर रहे हैं। कोरोनाकाल में उनके कार्यों को सरकार ने भी सराहा है और अब जब स्थायी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई तो उसमें उन्हें कोई वैटेज नहीं दिया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों का तर्क है कि पहले आउटसोर्स के जरिए काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए और इसके बाद जो पद शेष बचते हैं, उनके लिए परीक्षा कराई जाए।

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों का तर्क रखा था। इसके बाद रविवार को सरकार ने प्रावधिक शिक्षा परिषद को 15 को होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित करने के आदेश कर दिए हैं। इससे पहले अप्रैल व मई में यह परीक्षा स्थगित हो चुकी है। परिषद के संयुक्त सचिव मुकेश पांडे ने बताया कि 2621 पदों के लिए यह परीक्षा होनी थी। अब शासन के आदेश के बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

- Advertisement -

Top Stories