22.4 C
Dehradun
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

देवस्थानम ऐक्ट को लेकर महापंचायत सरकार से खफा

PicsArt 06 05 06.21.58

 चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने देवस्थानम बोर्ड में बतौर सदस्य नामित तीर्थ पुरोहितों से इस्तीफा देने का अनुरोध किया है। महापंचायत ने देवस्थानम ऐक्ट को लेकर भाजपा सरकार के अड़ियल रवैए की निंदा की। मामले में सीएम से मिलने का निर्णय भी लिया गया।

रविवार को भगवान आश्रम ऋषिकेश में महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें महापंचायत ने देवस्थानम ऐक्ट को लेकर भाजपा सरकार के रवैए की निंदा की। महापंचायत ने चारों धामों से देवस्थानम बोर्ड में बतौर सदस्य शामिल किए गए तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारियों से इस्तीफा देने का अनुरोध किया है, ताकि तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारियों की एकता बनी रहे और गलत संदेश न जाए। अध्यक्ष ने इसके लिए समाज से भी पहल करने का अनुरोध किया है। महापंचायत ने जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर देवस्थानम ऐक्ट पर पुर्नविचार को अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, महासचिव हरीश डिमरी, उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला, कुबेरनाथ पोस्ती, नरेशानंद, केशव तिवारी, सुनील सेमवाल, मुकेश सेमवाल, विपिन सेमवाल, सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला, किशन बगवाड़ी, राजकुमार तिवारी आदि मौजूद थे।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories