21.2 C
Dehradun
बुधवार, सितम्बर 18, 2024

बंदीगृह में कैदी ने हुड की डोरी से लटककर की आत्महत्या, जानें क्या लगे थे आरोप

फोटो- प्रतीकात्मक
फोटो- प्रतीकात्मक

उत्तराखंड के चम्पावत जिले के बनबसा में 16 वर्षीय एक किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में लोहाघाट के न्यायिक बंदीगृह में कैद एक युवक ने हुड की डोरी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। बंदीगृह में विचाराधीन कैदी की आत्महत्या का मामला सामने आने से खलबली का माहौल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इसी माह बनबसा निवासी एक किशोरी संदिग्ध हालात में घर से गायब हो गई थी। इस मामले में उसके परिजनों ने बनबसा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

जांच में सामने आया था कि उत्तर प्रदेश के खेड़ा कसनी जिला बदायूं निवासी जितेंद्र (22) पुत्र खुशीराम लंबे समय से बनबसा क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर बीते 9 जनवरी को किशोरी को जितेंद्र के पास से गिरफ्तार किया था। उसके बाद बनबसा थाना पुलिस ने अपहरण, दुराचार और पॉक्सो के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए जितेंद्र को गिरफ्तार कोर्ट के आदेश पर लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह भेज दिया था। करीब 14 दिन से जितेंद्र लोहाघाट बंदीगृह में बंद था। जितेंद्र मंगलवार शाम करीब चार बजे बन्दीगृह के शौचालय गया था।

काफी देर बाद दूसरा कैदी शौचालय जाने लगा तो दरवाजा खटखटाने के बाद भी जितेंद्र बाहर नहीं आया। उसके बलपूर्वक दरवाजा खोला गया तो जितेंद्र का छत के ऊपर बल्लियों से लटका शव देख मौके पर मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए। सूचना मिलते ही एसडीएम आरसी गौतम और सीओ ध्यान सिंह समेत पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। शव को कब्जे में लेने के बाद पैनल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि बंदीगृह में आत्महत्या के मामले की जांच मजिस्ट्रेट स्तर से की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories