24.2 C
Dehradun
गुरूवार, सितम्बर 12, 2024

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सैन्यधाम सहित इन मुद्दों पर हुईं बातें 

ganesh joshi 1623767095

नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान जोशी ने कहा कि राज्य में एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण सैन्यधाम के रूप में किया जा रहा है। सैन्य धाम में प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर आज तक के युद्धों में शहीद हुए प्रदेश के प्रत्येक शहीद के आंगन की मिट्टी लगाई जाएगी। सैन्यधाम ना केवल शहीद स्मारक की तरह बल्कि एक आकर्षण पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। यहां भव्य स्मारक के साथ-साथ म्यूजियम, बहादुरी पदक गैलरी, विभिन्न महत्वपूर्ण लड़ाइयों का विवरण और सेना से जुड़े साजो-सामान को भी प्रदर्शित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय सैन्यधाम के लिए दो निष्प्रयोज्य टैंक, वायुसेना का एक लड़ाकू विमान, नौसेना का एक छोटा वैसल, सेना की दो आर्टिलरी और दो एयर डिफेंस गन प्रदान करेगा।

मिठ्ठी बेहड़ी भूमि हस्तांतरण जल्द

कैबिनेट मंत्री ने मिट्ढी बेहड़ी भूमि हस्तांतरण का मामला भी रक्षा मंत्री के सामने उठाया। जोशी ने बताया कि कोल्हूपानी में सेना को निःशुल्क पांच एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। इसलिए इस प्रकरण को जल्द सुलझाया जाए। जोशी ने राजनाथ सिंह को बताया कि विलासपुर कांडली पेयजल योजना से विलासपुर कांडली के सैन्य क्षेत्र में भी जलापूर्ति की जानी है, इस योजना के निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए। जोशी ने गोरखा इण्टरमीडिएट कॉलेज की लीज फिर 90 वर्षों के लिए बढ़ाने की मांग की।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories