21.2 C
Dehradun
बुधवार, सितम्बर 18, 2024

Corona Second Wave: हो गया उत्तराखंड में संक्रमण का ग्राफ कम, 120 पाजिटिव और तीन ने तोड़ा दम

corona virus 1615608806

 उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 120 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 39 हजार 739 हो गई है। जबकि अभी तक 7092 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को भी देहरादून जिले में सर्वाधिक 41 नए मरीज मिले। जबकि पिथौरागढ़ में 17, उत्तरकाशी में 15 और हरिद्वार में 10 नए मरीज मिले हैं। राज्य के अन्य सभी जिलों में दस से कम मरीज मिले हैं। राज्य भर में 280 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए जिससे अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2294 रह गई है।

सोमवार को 24 हजार सैंपलों की जांच की गई जबकि 24 हजार ही जांच के लिए भेजे गए। राज्य में अब महज दो कंटेनमेंट जोन शेष रह गए हैं। राज्य में संक्रमण की दर 6.20 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.52 प्रतिशत हो गई है। सोमवार को राज्य में ब्लैक फंगस के दो नए मरीज मिले और दो की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 494 हो गई है। इसमें से 94 लोगों की अभी तक मौत हो गई है।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories