22.4 C
Dehradun
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर देर रात हल्द्वानी पहुंचा, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

indira hridayesh 1623598255

 कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का रविवार को नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। अब उनका अंतिम संस्कार कल यानि 14 जून को हल्द्वानी में होगा। रविवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर रुद्रपुर पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों ने वाहन रुकवाकर इंदिरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वाहन में इंदिरा के पुत्र सुमित हृदयेश भी मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि देने के बाद शव वाहन देर रात हल्द्वानी पहुंच गया। बता दें कि इंदिरा के तीन पुत्र हैं, जिनमें से एक बेटे सुमित राजनीति के क्षेत्र में हैं।  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के अंतिम दर्शन यात्रा में सोमवार को हल्द्वानी में शामिल होंगे।

सीएम तीरथ सोमवार सुबह सवा छह बजे दिल्ली से हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे और सुभाषनगर में उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पौने नौ बजे वे वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर सोमवार को नैनीताल जिले के सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए। आदेश में साफ किया गया कि जिस जिले में अंत्येष्टि होगी, वहां उस दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। रविवार को राजधानी झंडे झुकाए गए। अंत्येष्टि वाले दिन जिस जिले में अंत्येष्टि हो रही है, वहां झंडे झुकाए जाएंगे। अंत्येष्टि पूरे पुलिस सम्मान के साथ होगी। संयुक्त सचिव कविंद्र सिंह की ओर से आदेश जारी किए गए।

अंदाज: ई-रिक्शा पर बैठकर ग्रामीणों के बीच पहुंची थीं इंदिरा हृदयेश

काशीपुर। 21 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश आखिरी बार काशीपुर पहुंची थी। तब इंदिरा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ ‘घर-घर कांग्रेस, बूथ-बूथ कांग्रेस’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इस दौरान वह अलग ही अंदाज में प्रदेश अध्यक्ष के साथ ई-रिक्शा में बैठकर ग्रामीणों के बीच पहुंची थी। यूपी विधान परिषद से अपना राजनीतिक कैरियर शुरू करने वाली संसदीय ज्ञान की ज्ञाता इंदिरा हृदयेश का सफर उत्तराखंड में आकर नेता प्रतिपक्ष के रूप में समाप्त हुआ। इंदिरा की मृत्यु संसदीय परंपराओं में एक गहरा शून्य पैदा करेगी। 

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories