22.4 C
Dehradun
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

चारधाम:सीएम तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर उत्तरकाशी सहित पांच जिलों को अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन, 01 जुलाई से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

char dham tirath 1622614469

 उत्तराखंड में  चारधाम यात्रा को देखते हुए सरकार ने चारों धामों में पुजारियों, दुकानदारों, ढाबा संचालकों, स्थानीय निवासियों, खच्चर-कंडी, कैब ड्राइवर और यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिलों को अतिरिक्त कोविड वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा से जुड़े सभी स्थानीय निवासियों के टीकाकरण के निर्देश दिए थे। इसके लिए इन जिलों को अतिरिक्त वैक्सीन देने को कहा गया था।

जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा से संबंधित सभी जिलों को अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करा दी है।  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए चमोली को 5000, उत्तरकाशी को 10000, रुद्रप्रयाग को 5000, टिहरी को 5000 और पौड़ी जिले को भी 5000 वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई गई है। विदित है कि सरकार धीरे धीरे चारधाम यात्रा को खोलने का निर्णय ले चुकी है और इस वजह से संक्रमण न बढ़े इसके लिए यात्रा से संबधित जिलों में यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories