21.2 C
Dehradun
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

नशा मुक्ति पर किया नाटिका का मंचन

 

उत्तरकाशी में गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर के एनएसएस शिविर समापन पर मौजूद स्वयंसेवी
उत्तरकाशी में गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर के एनएसएस शिविर समापन पर मौजूद स्वयंसेवी

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का ग्राम साडा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। इस दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने गांव में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। समापन समारोह में ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार ने कॉलेज को वॉटर प्योरीफायर व इंवर्टर देने की घोषणा की। प्राथमिक विद्यालय साडा में समारोह का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। बालिकाओं ने नृत्य, गायन के साथ नशा मुक्ति पर नाटिका का मंचन किया। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, प्रधान अंजना देवी ने स्वयंसेवियों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी ममता चमोली, प्रधानाचार्य शोभना थापा आदि मौजूद रहे।

उधर, उत्तरकाशी में गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज का सात दिवसीय एनएसएस शिविर बग्याल गांव में आयोजित किया गया। लक्षेश्वर में एनएसएस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। शिविर आयोजन में कैंप कमांडर शिवराज राणा, उप्तिश वर्द्धन, कुणाल भद्री, हरिकृष्ण डबराल एवं उमा भट्ट ने विशेष सहयोग दिया।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories