31.2 C
Dehradun
रविवार, सितम्बर 8, 2024

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे: तोताघाटी में हाईवे बंद, मार्ग खोलने में जुटी मशीनें, ट्रैफिक किया डायवर्ट

Badrinath highway
Badrinath highway

 ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग-कौड़ियाला के बीच तोताघाटी क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्व रूप से बंद रहनी थी, लेकिन हाईवे सुबह साढ़े दस बजे तक भी नहीं खुल पाया। जिस वहज से यहां का ट्रैफिक वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने तोताघाटी में सड़क सुधारीकरण कार्य को देखते हुए यातायात बंदी के निर्णय को सख्ती से लागू करने के निर्देेश दिए हैं। इस अवधि में वाहन कीर्तिनगर-पीपलडाली-चंबा-खाड़ी-नरेंद्रनगर-ऋषिकेश मोटर मार्ग से आवाजाही करेंगे। फिलहाल शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्व रूप से बंद रहने का यह आदेश 12 मार्च से 31 मार्च तक बीस दिन के लिए प्रभावी रहेगा। 

कौड़ियाला से तोताघाटी के बीच पहाड़ कटान का काम पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के लिए चुनौती बना हुआ है। गत वर्ष इस पैच में सड़क सुधारीकरण के लिए पीडब्लूडी की ओर से कई बार यातायात बंदी (क्लोजर) ली गई, लेकिन काम नहीं निपटा। लंबी इंतजारी के बाद अक्तूबर 2020 में सिर्फ छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल हो पाई।

इसके बाद 23 दिसंबर को बस संचालन की अनुमति मिली, लेकिन मालवाहक वाहनों को अनुमति नहीं मिली। इसके अलावा जिला प्रशासन टिहरी ने शाम 6 से सुबह 5 बजे तक इस पैच में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रखी थी।

मनाही के बावजूद इस पैच में रात्रि भर वाहन दौड़ रहे हैं। जिसके चलते मजदूरों को काम करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने कीर्तिनगर/देवप्रयाग/मुनि की रेती थानों को पत्र भेजते हुए शाम 6 से सुबह 5 बजे तक वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए हैं। 

तोताघाटी क्षेत्र (किमी 267-269) में निर्माण कार्य चल रहा है। वाहनों के लगातार चलने से काम प्रभावित हो रहा है। पीडब्लूडी ने अवगत कराया है कि यदि रात के वक्त वाहन नहीं चले, तो दिन-रात काम कर 31 मार्च तक काम निपटा दिया जाएगा।

–  आकांक्षा वर्मा ,  एसडीएम कीर्तिनगर

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

- Advertisement -

Top Stories