21.2 C
Dehradun
बुधवार, सितम्बर 18, 2024

आर्क ब्रिज के नीचे खच्चर बांधकर जताया विरोध

चिन्यालीसौड़ में क्षेत्र भ्रमण के दौरान खच्चर संचालकों की समस्या सुनते डीएम मयूर दीक्षित।
चिन्यालीसौड़ में क्षेत्र भ्रमण के दौरान खच्चर संचालकों की समस्या सुनते डीएम मयूर दीक्षित। 

 रेता-बजरी चुगान में आ रही परेशानी को लेकर शनिवार को खच्चर मालिक व संचालकों ने अपने खच्चर आर्क ब्रिज के नीचे बांधकर विरोध जताया। डीएम मयूर दीक्षित ने खच्चर संचालकों को समस्या के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

प्रखंड में खच्चर मालिक व संचालक लंबे समय से रेता-बजरी चुगान के लिए परमिट जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन परमिट जारी नहीं होने से उन्हें चुगान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खच्चर संचालकों की यूनियन के अध्यक्ष जयबीर चौहान ने कहा कि रोजी रोटी कमाने के लिए कई बेरोजगारों ने सरकार से लाखों रुपये कर्ज ले रखा है। लेकिन खच्चर संचालकों के लिए चुगान की कोई ठोस नीति और परमिट व्यवस्था नहीं की गई है। कहा कि जब खच्चर संचालक राजस्व देने को तैयार है तो उन्हें भी परमिट जारी किए जाने चाहिए। क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे डीएम दीक्षित ने खच्चर संचालकों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। विरोध जताने वालों में कुलबीर चौहान, जगमोहन चौहान, आत्माराम, मुरली, शांति लाल, रणबीर चौहान, चंद्रमंणी कटकेती, मोहन नौटियाल आदि लोग मौजूद रहे। संवाद

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories