21.2 C
Dehradun
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

रामपुर से अगवा नाबालिग छात्रा हरिद्वार के होटल से बरामद, अपहर्ता युवक भी गिरफ्तार | UTTARAKHAND NEWS LIVE

रामपुर से अगवा नाबालिग छात्रा हरिद्वार के होटल से बरामद, अपहर्ता युवक भी गिरफ्तार | UTTARAKHAND NEWS LIVE

रामपुर यूपी से 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण कर हरिद्वार लाए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी हरिद्वार हरकी पैड़ी के पास एक होटल में छिपा हुआ था। 

शहर कोतवाल राजेश साह के मुताबिक बीते दिनों रामपुर यूपी के शाहबाद से एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई थी। परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। गुरुवार की रात को हरकी पैड़ी के पास एक होटल में दबिश दी गई। जहां आरोपी युवक मिला। पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि युवक नाबालिग का अपहरण कर लाया हुआ है।

आरोपी युवक के बारे में यूपी पुलिस से संपर्क किया। बाद में यूपी से पहुंची पुलिस कर्मियों को को नाबालिग लड़की और आरोपी को सुपुर्द कर लिया है। आरोपी युवक ने पूछताछ में अपना नाम रविंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी खरसोला शाहबाद रामपुर यूपी बताया है। नाबालिग कक्षा 11 वीं की छात्रा है।

Source>>

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories