24.1 C
Dehradun
गुरूवार, सितम्बर 12, 2024

KOTDWAR NEWS – गुलदार के हमले से महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

KOTDWAR NEWS - गुलदार के हमले से महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

कोटद्वार।  दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गोदी(बड़ा) में बच्चे को स्कूल छोड़कर घर आ रही महिला को गुलदार ने हमला कर मार डाला। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। 

दुगड्डा चौकी इंचार्ज सूरतराम शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह फोन पर सूचना मिली कि दुगड्डा से लगभग 8 किलोमीटर दूर राजस्व ग्राम गोदी (बड़ा) में बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद एक महिला घर लौट रही थी। 

रास्ते में गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान रीना देवी (34 वर्ष ) हुई है। उन्होंने बताया मृतका के पति मनोज चौधरी बाहर नौकरी करते हैं। 

महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। 

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories