21.2 C
Dehradun
बुधवार, सितम्बर 18, 2024

IMA Passing Out Parade 2021: 11 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड

IMA Passing Out Parade december 2021
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) 

IMA Passing Out Parade 2021 देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 11 दिसंबर को पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड में बतौर समीक्षा अधिकारी सलामी लेंगे. इस साल 387 जेंटलमैन कैडेट परेड में 319 भारतीय और 68 विदेशी शामिल होंगे।

आईएमए प्रशासन पीओपी(POP) की तैयारी में जुटा है। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

पासिंग आउट परेड से पहले 3 दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी, 8 दिसंबर को कमांडेंट अवॉर्ड सेरेमनी, 9 दिसंबर को कमांडेंट परेड, 10 दिसंबर को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले और साउंड एंड लाइट शो का आयोजन किया जाएगा. 

इसके बाद 11 दिसंबर को मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा। आईएमए प्रशासन ने परेड को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories