21.2 C
Dehradun
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024

उत्तराखण्ड के टिहरी में पति ने की अपनी पत्नी की हत्या

विक्रम सिंह पुत्र रूपचंद
विक्रम सिंह पुत्र रूपचंद 

 उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली थानांतर्गत नेलचामी पट्टी के थार्ती गावं में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुचीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह थार्ती गांव के महड़ तोक निवासी 33 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र रूपचंद की सुबह करीब नौ बजे अपनी पत्नी शशि देवी (उम्र 27) वर्ष से किसी बात पर बहस हो गई। देखते ही देखते उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से कई बार वार कर दिए। जिसके बाद पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि आरोपी की शादी 2016 में हुई थी और उसका तीन साल का एक बेटा है।

युवक पहले होटल में नौकरी करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नौकरी चले जाने के बाद घर पर ही रह रहा था। घटना की सूचना पर एसओ कुलदीप शाह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories