31.2 C
Dehradun
रविवार, सितम्बर 8, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सरकार गंभीर : असवाल

उत्तरकाशी में प्रेसवार्ता करते राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल व अन्य।
उत्तरकाशी में प्रेसवार्ता करते राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल व अन्य।

राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए गंभीर है। क्लस्टर बनाकर महिलाओं एवं बेरोजगारों की आर्थिकी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

रविवार को दर्जाधारी राज्यमंत्री सिंचाई सलाहकार असवाल ने पत्रकार वार्ता कर राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया गया है। कहा कि चारधामों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, सते सिंह राणा, लोकेंद्र बिष्ट, विजयबहादुर रावत, अजीतपाल पंवार, विजयपाल मखलोगा, अरविंद बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, चंदन पंवार, नरेश आदि मौजूद रहे। संवाद

Source

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

- Advertisement -

Top Stories