कोरोना वायरस की जांच – फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर |
उत्तराखंड में बीते दिनों से कोरोना संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। 24 घंटे में 70 मरीजों की मौत हुई और 3626 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 8731 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। देहरादून व हरिद्वार जिले में अस्पतालों ने 46 पुराने कोरोना मरीजों की मौत की रिपोर्ट विभाग को दी है।
उत्तराखंड: ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस से चौथी मौत, सामने आए 15 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 38810 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 699, नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, ऊधमसिंह नगर में 383, चमोली में 238, बागेश्वर में 215, रुद्रप्रयाग में 193, पिथौरागढ़ में 178, अल्मोड़ा में 187, टिहरी में 129, उत्तरकाशी में 89, पौड़ी में 177 और चंपावत जिले में 48 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
देहरादून : कर्फ्यू में लोगों की जेब पर डाका डाल रहे ठग, साइबर थाने में दर्ज की गईं तीन शिकायतें
प्रदेश में 24 घंटे में 70 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, देहरादून व हरिद्वार जिले के अस्पतालों ने कुछ दिनों पहले हुई 46 कोरोना मरीजों की मौत की सूचना दी है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 5600 पहुंच गया है। वहीं, 8731 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 233266 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 63373 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
45 से अधिक आयु वर्ग के लिए पहुंची वैक्सीन की एक लाख डोज
प्रदेश में 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन की खेप शुक्रवार को उत्तराखंड को मिल गई है। इससे राज्य को थोड़ी से राहत मिली है। वहीं, इस आयु वर्ग के लिए जून में साढ़े चार लाख से ज्यादा टीके राज्य को मिलेंगे। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए केंद्र 1.40 लाख वैक्सीन की केंद्र से अनुमति मिल गई है। ये टीके दो-तीन दिन के भीतर प्रदेश को मिलने की संभावना है।
प्रदेश में कोविड वैक्सीन खत्म होने से 45 से अधिक आयु के लोगों को पहला व दूसरा टीका लगाने का काम बंद हो गया था। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने करनाल स्टोर से कोविशील्ड की एक लाख डोज भेजी है। जो 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगाई जाएगी। टीके की खेप देहरादून पहुंचने के लिए बाद सभी जिलों को भेजी दी गई है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मार्तोलिया ने बताया कि एक लाख वैक्सीन की खेप मिलने के बाद जिलों को वितरित कर दी गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी का कहना है कि 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए जून में चार लाख 52 हजार वैक्सीन की डोज मिलेगी। इसके लिए केंद्र से अनुमति पत्र मिल गया है। इसमें 269400 वैक्सीन केंद्र की ओर से दी जाएगी। जबकि 183100 वैक्सीन क्रय की जाएगी। वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 1.40 लाख वैक्सीन देेने का केंद्र से पत्र मिला गया है। इस वर्ग की वैक्सीन दो-तीन दिन के भीतर मिलने की संभावना है।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई का निधन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (ऋषिकेश) में भर्ती केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान के तहेरे भाई राहुल बालियान (60) का शुक्रवार को निधन हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान प्रशासन की अनुमति के बाद कोविड नियमों के साथ भाई के पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव कुटबी मुज्जफरनगर लेकर चले गए। 18 मई को उनके चचेरे भाई जितेंद्र कुमार बालियान ने भी एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। वह भी कोरोना संक्रमित थे।
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के बड़े भाई राहुल बालियान की संस्थान में उपचार के दौरान मौत हो गई। उनको 30 अप्रैल को संस्थान में भर्ती कराया गया था। वह गंभीर कोविड निमोनिया और टाइप दो डायबिटीज से ग्रस्त थे। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
उन्होंने बताया कि इससे पहले 18 मई को केंद्रीय मंत्री बालियान के चचेरे भाई जितेंद्र कुमार बालियान (52 वर्ष) की भी उपचार के दौरान मौत हुई थी। वह भी कोविड निमोनिया से ग्रस्त थे। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री के भाई के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है।