सांकेतिक तस्वीर |
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का कारोबार पर व्यापक असर पड़ने लगा है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) होम स्टे, हट्स, कॉटेज, रेस्टोरेंट से जुड़ी बुकिंग रद्द होने लगी हैं। बीते एक सप्ताह में केदारनाथ सहित पर्यटक स्थल चोपता से जुड़ी 10 लाख से अधिक की बुकिंग रद्द हो चुकी हैं, जिससे कारोबारी खास परेशान हो चुके हैं।
14 मई को अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम और 15 मई को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। वहीं, 17 मई को केदारनाथ व तृतीय केदार तुंगनाथ और 18 मई को बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू होगी। इस बार, स्थानीय लोगों के साथ ही कारोबारियों में यात्रा के वृहद संचालन की उम्मीद थी।
चारधाम यात्रा 2021: पहली बार अलग-अलग दिन खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, ये है वजह
केदारघाटी सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों ने तैयारियां भी शुरू हो गई थी। लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। हालात यह है कि गढ़वाल मंडल विकास निगम को मिली तीन करोड़ की बुकिंग में बीते एक सप्ताह में आठ लाख की बुकिंग रद्द हो चुकी है।
जबकि केदारघाटी, तुंगनाथ घाटी व मद्महेश्वर घाटी में होम स्टे संचालकों की लगभग दो लाख की बुकिंग भी रद्द हो गई है। रद्द हुई बुकिंग में 17 से 25 मई तक की पांच सौ रूम, कॉटेज और ध्यान गुफा की बुकिंग भी शामिल हैं।
महाकुंभ 2021:…तो यात्रियों की वजह से हरिद्वार में बढ़ा कोरोना संक्रमण, हैरान कर रहे स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े
साथ ही प्रतिदिन कार्यालय को 15 से 20 मेल मिल रही है, जिसमें बुकिंग को आगे बढ़ाने की बात कही जा रही है। जीएमवीएन के अधिकारियों का मानना है कि जिस तरह के हालात हैं, ऐसे में जिन लोगों ने अपनी बुकिंग रद्द कराई है, उनका दोबारा बुकिंग कराना मुश्किल हैं।
मुश्किल में कारोबारी
ऊखीमठ के किमाणा गांव में होम स्टे का संचालन करने वाले डा. कैलाश पुष्पवाण ने बताया कि अप्रैल माह के लिए उनके पास दिल्ली, बंगलूरू, गुजरात, मध्य प्रदेश की 10 से अधिक बुकिंग थी, लेकिन ये सभी रद्द हो चुकी है।
उधर, चोपता में मैगपाई रेस्टोरेंट के संचालक भरत पुष्पवाण व मनोज भंडारी ने बताया अप्रैल, मई व जून के लिए अच्छी बुकिंग मिली थी। लेकिन अब पर्यटक, अपनी बुकिंग को रद्द करा रहे हैं।
ऐसे में रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मियों की सैलरी जुटाना मुश्किल हो रहा है। गौरीकुंड व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने बताया कि 15 दिनों में कोरोना से जो हालात पैदा हुए हैं, उससे यात्रा के संचालन पर संशय बना हुआ है।
देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप ने जो हालात हुए हैं, उससे एक सप्ताह में दस लाख की बुकिंग रद्द हो चुकी हैं। यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में अन्य बुकिंग के रद्द होने की संभावना है, जो कारोबार की दृष्टि से शुभ नहीं है।
– एसपीएस रावत, सहायक प्रधान प्रबंधक पर्यटन यात्रा, जीएमवीएन