21.2 C
Dehradun
बुधवार, सितम्बर 18, 2024

प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम पर जनता के साथ छलावा

घाट रोड चौराहे पर ऋषिकेश विधायक का पुतला फूंकते लोक जनपार्टी के लोग।
घाट रोड चौराहे पर ऋषिकेश विधायक का पुतला फूंकते लोक जनपार्टी के लोग।

ऋषिकेश। विधानसभा ऋषिकेश में जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ नहीं मिलने पर लोक जनशक्ति पार्टी के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंककर आक्रोश जताया।

रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव विरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में पार्टी के लोग हरिद्वार रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर एकत्रित हुए। गुस्साए लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना का क्षेत्रीय विधायक ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है, न ही जमीन आवंटन किया है, यहां एक भी परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिला है। जनता को योजना का फार्म भरवाकर गुमराह कर हवाई घोषणाएं की हैं। इस मौके पर सुनीता, रजनीकौर, संतोष कौर, शारदा देवी, चांदनी, रमावती, माला, शकुंतला, कुंती, मोनिका देवी, सरोज, सीता देवी, लक्ष्मी देवी, मुन्नी देवी, चंपा देवी, रामचंद्र, सुनीता, सरला, रश्मि आदि मौजूद थे।

UHN News Desk
UHN News Desk
उत्तराखंड हिंदी न्यूज की टीम अनुभवी पत्रकारों का एक ऐसा समूह है, जिसका जुनून शब्दों के जादू से सच को आपके सामने लाना है। आठ साल से लगातार उत्तराखंड की खबरों की नब्ज़ टटोलते हुए हम आपके लिए हर विषय पर सटीक, रोचक और विश्वसनीय लेख प्रस्तुत करते हैं।

Related Stories

Top Stories