UHN News Bureau। देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग पर मूल्य गांव के निकट एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और नदी में डूब गया। इस भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे, जो फरीदाबाद से गौचर में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ(SDRF) श्रीनगर, देवप्रयाग पुलिस और ढालवाला से राहत-बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। क्रेन की सहायता से वाहन को नदी से बाहर निकाला गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग पौड़ी जिले के निवासी थे। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य व्यक्ति लापता न हो।
यह भी पढ़ें:
बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद पांच शव बरामद किए, जबकि घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ की ओर से मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और घायल महिला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।