Uttarakhand Energy Crisis: राज्य में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ने लगी है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में भी बिजली के दामों में वृद्धि देखने को मिल रही है। पीक आवर्स(Peak Hours) के दौरान यूपीसीएल को आठ से नौ रुपये प्रति यूनिट तक बिजली खरीदनी पड़ रही है। इस बीच, ग्रिड ऑपरेटर नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (एनएलडीसी) ने मई और जून में देशभर में बिजली की भारी किल्लत की चेतावनी जारी की है।
राज्य में बिजली की मांग बढ़कर चार करोड़ यूनिट से पार हो गई है। केंद्र और राज्य कोटे की बिजली छोड़कर, यूपीसीएल को रोजाना 50 से 60 लाख यूनिट बिजली खरीदनी पड़ रही है।
मांग बढ़ने के साथ यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। साथ ही, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से बिजली की खरीद भी महंगी हो गई है।
आने वाले महीनों में बिजली की आपूर्ति चुनौतीपूर्ण इस वक्त, सामान्य अवधि में यूपीसीएल तीन से चार रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद रहा है, लेकिन पीक आवर्स में यह दर आठ से नौ रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच रही है।
वहीं, एनएलडीसी ने देशभर में मई और जून में बिजली की भारी मांग और किल्लत की चेतावनी दी है।
इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के लिए आने वाले महीनों में बिजली की आपूर्ति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि बाजार में बिजली के दाम पीक आवर्स में बढ़ रहे हैं और जरूरत के मुताबिक यूपीसीएल बिजली खरीद रहा है।