HALDWANI NEWS: अवैध पार्किंग पर कमिश्नर दीपक रावत सख्त, 62 वाहनों का कटा चालान

Uttarakhand News

HALDWANI NEWS: हल्द्वानी शहर में अवैध पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट, आरटीओ और पुलिस विभाग के अधिकारियों को बुलाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

IAS Deepak Rawat, Kumaon Commissioner  Inspection against illegally parked vehicle
आईएएस दीपक रावत अवैध पार्किंग का मुआयना करते हुए | IMAGE: Youtube


कमिश्नर रावत ने सड़क चौड़ीकरण के बावजूद हो रही अवैध पार्किंग पर विशेष चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को नियमित चेकिंग करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर के निर्देशों का त्वरित असर देखने को मिला, जब परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 62 वाहनों का चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें : CHAMOLI NEWS: आखिर खैनुरी के निराश्रित बच्चों को मिलेगा सहयोग, रखा जाएगा जरूरतों का ख्याल

अवैध टैक्सी स्टैंड और सड़कों पर सवारियां भरने वाले टैक्सी चालकों पर भी कमिश्नर रावत ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि शहर में कई स्थानों पर अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहे हैं, जिनके कारण मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने बताया कि टैक्सियों के लिए भोटिया पड़ाव में अधिकृत टैक्सी स्टैंड बनाया गया है, लेकिन कई टैक्सी चालक सड़क के किनारे ही गाड़ियां खड़ी करके सवारियां भरते हैं, जो कि गैरकानूनी है। कमिश्नर ने ऐसे टैक्सी चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर ने तोड़ा ताज महल का रिकॉर्ड, पर्यटकों की भीड़ में भारी बढ़ोतरी


आरटीओ (RTO) गुरुदेव सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम ने अवैध पार्किंग के अलावा लाइसेंस, टैक्स और परमिट शर्तों के उल्लंघन के मामलों में भी कार्रवाई की है। उन्होंने टैक्सी संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे केवल अधिकृत टैक्सी स्टैंड पर ही सवारियां बैठाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में खुलेंगे दो आउटलेट, पर्यटक खरीद पाएंगे लोकल उत्पाद 


गौरतलब है कि हल्द्वानी में टैक्सी चालकों द्वारा बेतरतीब पार्किंग की वजह से आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कमिश्नर रावत के इस कड़े रुख से उम्मीद है कि शहर में अवैध पार्किंग की समस्या पर लगाम लगेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!