देहरादून दशहरा 2024: ट्रैफिक प्लान जारी, जानें कहाँ होंगे रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था

Mandeep Singh Sajwan

दशहरे के मौके पर देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार के लिए स्पेशल ट्रैफिक प्लान जारी किया है। शनिवार दोपहर से देहरादून शहर में कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। खासतौर पर सिटी बस, विक्रम और मैजिक वाहनों के रूट बदले जाएंगे। दशहरे का मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड में होगा, जहां चारों ओर जीरो ट्रैफिक जोन रहेगा। पूरे शहर में 11 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे ताकि ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके।


देहरादून दशहरा 2024: ट्रैफिक प्लान जारी, जानें कहाँ होंगे रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था
Representative Image | Pixabay, UHN


शोभायात्रा रूट

श्री कालिका मंदिर से शनिवार दोपहर 2 बजे दशहरा शोभायात्रा शुरू होगी, जो मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहॉल और कनक चौक से होते हुए शाम 4 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी।


सिटी बसों के लिए ट्रैफिक रूट्स

  • परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट-राजपुर रोड बस सेवा ओरिएंट चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप से चलेगी।
  • क्लेमनटाउन से राजपुर रोड की ओर जाने वाली बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होकर राजपुर रोड-कुठाल गेट तक जाएंगी।
  • रायपुर रोड, मालदेवता और सहस्रधारा रोड की बसें चूनाभट्टा से संचालित की जाएंगी।

बैरियर स्थान

बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, रोजगार तिराहा, कनक चौक, कॉन्वेंट, ओरिएंट चौक, लैंसडौन चौक, सर्वे चौक, पैसेफिक तिराहा और मनोज क्लीनिक के पास बैरियर लगाए जाएंगे।


पार्किंग की व्यवस्था

दशहरा देखने आने वाले लोग अपने वाहन रेंजर्स ग्राउंड और मंगला देवी इंटर कॉलेज में पार्क कर सकते हैं। वीआईपी और अफसरों के वाहन परेड ग्राउंड में मंच के पीछे और दून क्लब में पार्क किए जाएंगे।

  • राजपुर रोड से आने वाले वाहनों को सचिवालय, लॉर्ड वेंकटेश्वर और एसजीआरआर स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  • किशननगर और सहस्रधारा रोड से आने वाले वाहनों को महिला पॉलीटेक्निक और जनपथ मार्केट बिंदाल में पार्क किया जाएगा।
  • प्रिंस चौक की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कचहरी और दून अस्पताल चौक के बीच पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!