WATCH: आर्डर चलाने से नाराज हेल्‍पर ने उस्ताद को नदी में फेंका, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

WATCH Uttarkashi Murder Video CCTV Footage: सोबन सिंह पंवार (42) नाम के शख्स को हेल्पर महादेव नौटियाल ने रात के समय केदार घाट के पास नदी में फेंका...

UTTARKASHI MURDER NEWS: उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल सोबन सिंह पंवार (42) नाम के शख्स को होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल ने रात के समय केदार घाट के पास भागीरथी नदी में फेंक दिया था. 

बता दें कि दोनों लोग एक होटल में काम करते थे और रात में शराब पीकर केदार घाट घूमने आए थे। जिसके बाद सहायक ने नदी के किनारे फोटो खिंचवाते हुए अपने दोनों पैर उठाकर नदी में फेंक दिए. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, विश्वनाथ मिठाई की दुकान पर काम करने वाले सोबन सिंह पंवार के लापता होने की लिखित शिकायत दी गई थी. तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली उत्तरकाशी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी एवं प्रभारी कोतवाली को लापता की तलाश के लिए उचित निर्देश दिये. जिसके बाद पता चला कि लापता सोबन सिंह पंवार को होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल ने केदार घाट के पास भागीरथी नदी में फेंक कर मारा था. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महादेव नौटियाल को हिरासत में ले लिया.


आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दुकान में काम करने के दौरान सोबन सिंह पंवार अक्सर मुझे काम करने के लिए डांटता था, प्रताड़ित करता था और मुझ पर हमला करता था. ऑर्डर देते थे। जिससे मेरा सोबन सिंह पंवार के प्रति बहुत गुस्सा था और मैंने उसे मारने की ठान ली थी। 

WATCH: आर्डर चलाने से नाराज हेल्‍पर ने उस्ताद को नदी में फेंका, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

मैंने मन ही मन सोबन सिंह को मारने की पूरी योजना पहले ही बना ली थी। मैंने दुकान मालिक से 1500 रुपये लिए और ठेके पर शराब मंगवाई। फिर हम दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। बहाने से मैं अंग्रेजी शराब के ठेके के मालिक को उत्तरकाशी ले आया। जिसके बाद मैंने इस घटना को अंजाम दिया।