CLOUDBURST IN DEHRADUN: देहरादून में फटा बादल, एसडीआरएफ की टीम तैनात

CLOUDBURST IN DEHRADUN: उत्तराखंड के देहरादून जिले के सरखेत गांव में आज तड़के 2:45 बजे स्थानीय लोगों ने बादल फटने की सूचना दी।

CLOUDBURST IN DEHRADUN: उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक में आज सुबह बादल फटा। आपदा प्रतिक्रिया दल (SDRF) ने कहा, "गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया, जबकि कुछ ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली।"

CLOUDBURST IN DEHRADUN: देहरादून में फटा बादल, एसडीआरएफ की टीम तैनात
एसडीआरएफ की टीमें देहरादून के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में बचाव अभियान में जुटी हैं.

उत्तराखंड के देहरादून जिले के सरखेत गांव में आज तड़के 2:45 बजे स्थानीय लोगों ने बादल फटने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा मोचन बल या एसडीआरएफ(SDRF)  ने तुरंत कार्यवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची।

"कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून में प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है। 

मंदिर के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी ने कहा, "भगवान की कृपा से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।"

इस बीच, भारी बारिश के कारण आज सुबह जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा कस्बे में माता वैष्णो देवी तीर्थ के पास अचानक बाढ़ आ गई।


भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ को देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई।


"भारी बारिश के मद्देनजर कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के ऊपर की ओर जाने को रोक दिया गया है। नीचे आने वाले तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जाती है। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को पहले ही तैनात कर दिया गया है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा, अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।


इससे पहले जुलाई में, अमरनाथ के पवित्र गुफा क्षेत्र में एक बादल फटा था, जिसके परिणामस्वरूप पवित्र गुफा से सटे 'नाले' में पानी का भारी निर्वहन हुआ था, जिसके बाद अमरनाथ का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, यह यात्रा कुछ समय के लिए रुकी हुई थी। .


अमरनाथ मंदिर में बचाव और राहत प्रयासों के लिए भारतीय वायु सेना के चार एमआई-17वी5 और चार चीतल हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए थे।


यात्रा 29 जून को जम्मू से सेना और स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी।


हिमालय की ऊपरी पहुंच में स्थित भगवान शिव के 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर के लिए अमरनाथ तीर्थ यात्रा पहलगाम और बालटाल के जुड़वां मार्गों से होती है।