UTET (Uttarakhand Teacher Eligibility Test) EXAM 2022: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) के लिए आवेदन की तिथि चार अगस्त तक बढ़ा दी गई है। वहीं परीक्षा की तिथि 30 सितंबर भी घोषित कर दी है।
इसके लिए विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बोर्ड की सचिव डॉ.नीता तिवारी ने बताया कि टीईटी प्रथम एवं द्वितीय में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।
पूर्व में आवेदन की तारीख एक जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक रखी गई थी। अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर चार अगस्त कर दी गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त तय की गई है।
You may want to read this post :
वहीं इस साल यह परीक्षा 30 सितंबर को कराई जाएगी। परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण भी जल्द कर लिया जाएगा। पहली बार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। हर साल हजारों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होते हैं।