CHARDHAM YATRA 2022: 21 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं चार धाम यात्रा

Editorial Staff

CHARDHAM YATRA 2022 : बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि इस साल तीन मई को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 21 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा में पहुंच चुके हैं.

Badrinath During Chardham Yatra 2022


मंदिर समिति के अनुसार चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. उत्तराखंड के चार धाम में अब तक कुल 21,21,392 (इक्कीस लाख इक्कीस हजार तीन सौ निन्यानवे) तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।


चारों धामों की यात्रा सुचारु है और मौसम सामान्य है। बद्रीनाथ में हुई हल्की बारिश, केदारनाथ में मौसम सामान्य रहा।


प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 8 मई से 16 जून की शाम तक 7,39,752 तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे हैं. इस बीच 7,14,766 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं।


3 मई से आज तक कुल 3,78,539 तीर्थयात्री गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं और 2,88,335 तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम पहुंच चुके हैं.

गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 6,66,874 है।


Chardham Image Grid

इस बीच, उत्तराखंड में 27 मई तक चार बांध यात्रा के दौरान कुल 91 तीर्थयात्रियों की जान चली गई है।


उत्तराखंड सरकार ने 11 मई को यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या में 1,000 प्रत्येक की वृद्धि करने के अपने निर्णय की घोषणा की।


गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई को खोले गए, जबकि केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट क्रमश: 6 मई और 8 मई को खोले गए.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!