Dehradun News: पीएम मोदी की रैली में शामिल होने वालों के लिए COVID रैपिड एंटीजन टेस्ट का आदेश

Editorial Staff

देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को देहरादून में निर्धारित रैली से पहले शहर के जिलाधिकारी ने परेड ग्राउंड में जनसभा में शामिल होने वालों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं.

Corona Antigen test dehradun

यह आदेश देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने जारी किया है।


कुमार ने कहा, "कोविड-19 के नए रूप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने वालों की जांच के लिए परेड ग्राउंड में सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है।"


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को एक रैली को संबोधित करने के अलावा 30,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


तीन महीने में मोदी का उत्तराखंड का यह तीसरा दौरा होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!