भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)
IMA Passing Out Parade 2021 देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 11 दिसंबर को पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड में बतौर समीक्षा अधिकारी सलामी लेंगे. इस साल 387 जेंटलमैन कैडेट परेड में 319 भारतीय और 68 विदेशी शामिल होंगे।
आईएमए प्रशासन पीओपी(POP) की तैयारी में जुटा है। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
पासिंग आउट परेड से पहले 3 दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी, 8 दिसंबर को कमांडेंट अवॉर्ड सेरेमनी, 9 दिसंबर को कमांडेंट परेड, 10 दिसंबर को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले और साउंड एंड लाइट शो का आयोजन किया जाएगा.
इसके बाद 11 दिसंबर को मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा। आईएमए प्रशासन ने परेड को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।