श्रीराम भूमि पहुंचे सीएम धामी, रामलला दरबार में दी हाज़िरी - UTTARAKHAND NEWS

Editorial Staff

अयोध्या आगमन के उपरांत पत्रकार सभा में धामी - UTTARAKHAND NEWS
अयोध्या आगमन के उपरांत पत्रकार सभा में धामी 

UTTARAKHAND NEWS: शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अयोध्या पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां आए धामी ने रामजन्मभूमि पर रामलला के दरबार में शिरकत की और हनुमानगढ़ी में अपना सिर भी झुका लिया। 


मुख्यमंत्री धामी दिल्ली सेवा धाम द्वारा आयोजित किये जा रहे अनुमानित धर्मशाला भवन के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए धर्मशाला पहुंचे हैं. रविवार को गोंडा जिले के सरयू पुल के दूसरी ओर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा.


इस समारोह से पहले मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को दिल्ली सेवा धाम द्वारा आयोजित श्रीराम जुलूस में हिस्सा लिया. इस श्रीराम जुलूस को श्रीरामकथा पार्क से मुख्य मार्ग से होते हुए रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग तक ले जाया गया। 


मुख्यमंत्री धामी ने रामकथा पार्क के मुख्य द्वार पर रथ यात्रा में बैठे भगवान के स्वरूप का स्वागत किया. वह कुछ दूर तक श्रीराम के जुलूस में भी चले। 


इस मौके पर दिल्ली सेवा धाम के न्यासियों और अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया. उसके बाद वे रामलला के दर्शन की अवधि को ध्यान में रखते हुए वाहन से रामलला के दर्शन के लिए निकल पड़े।

उत्तराखंडी राष्ट्रवादी भी हैं और श्रीराम भक्त : धामी

धामी ने श्रीरामनगरी में पत्रकारों से कहा कि भगवान केदारनाथ उत्तराखंड में हैं और भगवान श्रीराम अयोध्या में हैं। दोनों के दो नाम हैं, हालांकि इनका रूप एक ही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग राष्ट्रीय और श्रीराम भक्त दोनों हैं। 


रामनगरी अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय जी से भेंट कर राम मंदिर निर्माण कार्यों पर चर्चा करते सीएम धामी
रामनगरी अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय जी से भेंट कर राम मंदिर निर्माण कार्यों पर चर्चा करते सीएम धामी 

उन्होंने कहा कि छात्र परिषद के माध्यम से संगठन की गतिविधियों के सिलसिले में वे कई बार यहां आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार पहुंचे तो उनका मन इस बात में लगा था कि रामलला कब तक बोरे में रहेंगे। हम सब हैरान हैं, उन्होंने जारी रखा, अब राम लला के मंदिर पर निर्माण शुरू हो गया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की दशा सुधारने की कोशिश की है.

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम किसान और फौजी दोनों परिवारों से आते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की भलाई और समृद्धि के लिए बहुत कुछ किया है। 


किसान सम्मान निधि की स्थापना की गई है और किसानों की आय चौगुनी करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के किसान केंद्र सरकार की पहल से खुश हैं। 


उन्होंने कहा कि हम आगामी चुनाव के लिए एक योजना पर सहमत हुए थे और 'अबकी बार साठ के पार' के नारे को अपनाया था। इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।


17 अक्टूबर को सर्वाधिक पढ़े जाने वाले उत्तराखंड समाचार

UTTARAKHAND WEATHER NEWS: भारी बारिश की संभावना के साथ रेड अलर्ट जारी

RT-PCR रिपोर्ट के बिना आने वाले लोगों को दी जा रही है कोविड-19 जांच की सुविधा: देहरादून एसएसपी

38 'कोरोना वारियर्स' डॉक्टरों ने आईटीबीपी अकादमी में युद्ध प्रशिक्षण किया पूरा

'Vaccination Mela' Dehradun: COVID-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने पर लोग पुरस्कार जीतेंगे

Badrinath-Kedarnath Temples Closing: नवंबर में सर्दियों के लिए बंद हो जाएंगे मंदिर के कपाट

PM Modi Uttarakhand Visit: 9 नवंबर को केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी

Uttarakhand Elections 2022: चुनाव को देखते हुए 29-30 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे अमित शाह

TRIFED:177 संभावित जनजातीय उत्पादों के लिए जीआई टैग प्राप्त करने के लिए काम कर रहा है | UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड विद्युत निगम ने आपूर्ति सामान्य करने के लिए खरीदी महंगी बिजली | UTTARAKHAND NEWS

Lakhimpur Kheri Case Live : चारों किसानों के अंतिम संस्कार के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी

Crypto Scams: क्रिप्टो घोटाले क्या हैं और अपनी सुरक्षा कैसे करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!