नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के महासचिव बीएल संतोष और पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारी 26 सितंबर को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन पांच राज्यों के सभी मोर्चा प्रमुखों से मुलाकात करेंगे.
चुनाव वाले राज्यों के चुनाव प्रभारी नियुक्त करने के बाद, पार्टी अब अपने विभिन्न मोर्चा प्रमुखों से मिलने और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए उन्हें जानकारी देने का लक्ष्य रखती है।
सूत्रों ने बताया कि संगठन के विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
बैठक के दौरान मोर्चों को पूर्व में सौंपे गए दायित्वों और कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी।
पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव की जिम्मेदारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को दी है। पंजाब में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को चुनाव प्रभारी बनाया है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मणिपुर का प्रभारी बनाया गया है। उत्तराखंड में, पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को चुनाव प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी है, जिन्होंने केरल में चुनावों का भी निरीक्षण किया।
गोवा में बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को चुनाव प्रभारी बनाने का फैसला किया है
14 सितंबर को सर्वाधिक पढ़े जाने वाले समाचार