Uttarakhand News Live: सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, नहीं आई एम्बुलेंस तो प्राइवेट गाड़ी से फ्री में पहुंचेंगे अस्पताल

Editorial Staff

Uttarakhand News Live: सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान,  नहीं आई एम्बुलेंस तो प्राइवेट गाड़ी से फ्री में पहुंचेंगे अस्पताल


स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस एक्शन प्रोग्राम के सदस्य मनोज रावत, हरीश धामी, काजी निजामुद्दीन, देहरादून के सुनील उनियाल गामा मेयर, हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा, हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह आदि ने भी अपने सुझाव दिए. यदि मरीज को कॉल के बावजूद 108 सर्विस एम्बुलेंस नहीं मिलती है, तो वह उसे अस्पताल ले जाने के लिए निजी वाहन से अस्पताल में नि:शुल्क पहुंचने की सुविधा की व्यवस्था करेगा। 


राज्य में एम्बुलेंस सेवा को व्यवस्थित करने के लिए सरकार यह कदम उठाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि विभाग ने इसके लिए योजना तैयार कर ली है. मंत्री ने कहा कि राज्य में एम्बुलेंस चालकों द्वारा समय पर फोन नहीं उठाने या मरीज को एम्बुलेंस नहीं मिलने की कई शिकायतें हैं। 


इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए 108 सेवाओं में टू-टियर सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके मुताबिक अगर मरीज को 108 पर कॉल करके एंबुलेंस नहीं मिल पाती है तो मरीज शहर से ही निजी वाहन किराए पर ले सकता है। इस कारण कॉल सेंटर से ही निजी वाहन की बुकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए निजी वाहन के बदले पैसे देगी.


गर्भवतियों को प्रसव पूर्व जांच के लिए भी खुशियों की सवारी

प्रदेश में एक बार फिर साढ़े चार साल बाद सुख सवारी सेवा फिर से शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खुशी का सफर अब बच्चे की मां को अस्पताल से घर लाने तक सीमित नहीं रहेगा। बल्कि खुशी के नाम पर अब गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल जाने का मौका मिलेगा.


इसके साथ ही प्रसव के दौरान किसी भी जांच या इलाज के लिए अस्पताल आने पर महिलाओं को भी यह सुविधा मुफ्त में मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए महिलाओं को 102 पर कॉल करना होगा.



हर जिले में निशुल्क डायसिसिस योजना

प्रदेश के सभी जिलों में किडनी रोग के मरीजों को सरकार नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा देगी। एनएचएम के तहत केंद्र सरकार ने पांच जिलों के लिए बजट रखा था, लेकिन अब सरकार इस योजना को सभी जिलों में लागू करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम अक्टूबर में शुरू होगा और किडनी रोग के रोगियों के डायलिसिस के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर मुफ्त आवाजाही की व्यवस्था भी की जा रही है.


 8 सितंबर को सर्वाधिक पढ़े जाने समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!