Uttarakhand Weather News : पिथौरागढ़ सहित इन जिलों में होगी बारिश,अलर्ट जारी

Editorial Staff

Uttarakhand Weather News : पिथौरागढ़ सहित इन जिलों में होगी बारिश,अलर्ट जारी


Uttarakhand Hindi News, Nainital Bureau:18 अगस्त से यानि ठीक दो दिन बाद उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है।

16 तारीख को कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम आशंका के साथ छिटपुट भारी बारिश हो सकती है। 17 तारीख को कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से अपेक्षित बारिश संभव है। 

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शाम 5 बजे के बाद भी बारिश की स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया है। बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। 


बारिश के कारण सड़क बंद होने से यात्री जगह-जगह फंस गए हैं। नोडल एजेंसी लगातार बंद सड़कों को खोलने में लगी हुई है, लेकिन पहाड़ पर लगातार हो रही बारिश से विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!