इंडियन ऑयल कंपनी ने अपने गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब गैस बुकिंग कराने के लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी का चक्कर नहीं काटनी पड़ेगी। एक मिस्ड कॉल करने पर गैस सिलेंडर सीधे आपके घर पहुंच जाएगा। नया गैस कनेक्शन लेने के लिए भी उपभोक्ता मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के डिविजनल एलपीजी सेल्स हैड नीरज कंसल (देहरादून एरिया) ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल के चेयरमैन एसएम वैद्य ने पूरे देश में इसकी शुरुआत की है।
उन्होंने बताया कि गैस उपभोक्ताओं को नये गैस कनेक्शन लेने तथा गैस रिफिल के लिए बुक कराने एजेंसी जाने की अब आवश्यकता नहीं है। गैस उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 पर एक मिस्ड कॉल करेंगे और उनका काम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना को शुरू करने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि गैस उपभोक्ताओं को आसानी से घर बैठे इसकी सुविधा मिल सके।