Operation Maryada Haridwar: यूपी और हरियाणा के 9 पर्यटक गिरफ्तार

Mandeep Singh Sajwan
0
Operation Maryada Haridwar: यूपी और हरियाणा के 9 पर्यटक गिरफ्तार

यूपी और हरियाणा के नौ पर्यटकों को पुलिस ने हरकी पैड़ी में हुड़दंग मचाने तथा शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया । सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने के लिए पर्यटकों की निंदा की गई। 


वहीं, "पुलिस कानून" में गंगा के घाटों में अव्यवस्था फ़ैलाने वाले 41 लोगों के पुलिस ऐक्ट में चालान किए गए हैं। ऑपरेशन मर्यादा(Operation Maryada) के तहत ऑपरेशन जारी रखने के लिए हरकी पैड़ी पर डीजीपी(DGP) अशोक कुमार के निर्देश का पालन कर रही है. 


शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि सभी सैलानियों में हड़कंप मच गया और लोगों ने मना किया तो हंगामा करने लगे. शांतिपूर्ण विश्राम क्षेत्र में पुलिस ने सभी को फटकार लगाई। 


पूछताछ के दौरान योगेश पुत्र सुरेंद्र निवासी हनुमान नगर चौक थाना मंडी सहारनपुर, अनित सैनी पुत्र नाथीराम निवासी खड़खड़ी देहात सहारनपुर, रवि श्रीवास्तव पुत्र शिव वचन प्रसाद निवासी राजनगर किशनपुरा, पानीपत हरियाणा, मोहित मलिक पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम कुरमाली बाबरी मुजफ्फरनगर, आशु मलिक पुत्र संजीव मलिक निवासी ग्राम कुरमाली बाबरी मुजफ्फरनगर, राजेश पुत्र सूरजभान निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा, जितेंद्र पुत्र डाली राम निवासी अकोला जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, देवेंद्र पुत्र धनीराम निवासी अकोला महेंद्रगढ़ हरियाणा और राजीव कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी रायपुर अटेरणा मुजफ्फरनगर बताया है।  चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मलिनता करने वालों के खिलाफ पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई की है तथा ऑपरेशन मर्यादा(Operation Maryada) लगातार जारी रहेगा। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!