Haldwani News Live: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को सहायक अध्यापक (एलटी) के 1431 पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई गई। दो पालियों में आयोजित 14 विषयों की परीक्षा में नैनीताल जिले में दोनों पालियों में साढ़े आठ हजार अभ्यर्थियों ने किस्मत आजमाई।
जिले में परीक्षा के लिए आयोग द्वारा 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन सभी में दो पालियों में 14 विषयों की परीक्षा कराई। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 4566 और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4 बजे तक 4176 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा केंद्र शिशु भारती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौजाजाली, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एचएन इंटर कॉलेज, हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, निर्मला कॉन्वेंट, सेंट पॉल्स, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल, ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज, क्वीन्स पब्लिक स्कूल, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल, एमबी इंटर कॉलेज में बनाए गए।
परीक्षा केंद्र में दोनों पालियों में अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग व मैटल डिटेक्टर डिवाइस से जांच की गई। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि सभी जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।