Haldwani News: एसटीएफ ने गार्ड की हत्या के बाद 13 साल से फरार, 10 हजार रुपये का इनामी हत्यारे को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है. आरोपी व उसके पिता रामनगर के बैलपड़ाव में चौकीदार को गोली मारकर फरार हो गए थे। प्रतिवादी पानीपत वन के आसपास के क्षेत्र में एक खेत की रखवाली कर रहा था। उसके पिता की चार साल पहले मौत हो गई थी।
एसटीएफ के उप निरीक्षक कुमाऊं सिंह ने बुधवार को बताया कि 2008 में रामनगर, नैनीताल के गबुआ बराल निवासी महेंद्र सिंह और उनके पिता दिलीप सिंह ने बलपाडव में अपनी संपत्ति का बचाव किया. पास ही कालुवा नाम के एक युवक ने ओंकार सिंह की संपत्ति पर निगाह डाली। कलुवा और महेंद्र के बीच कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई।
इसके बाद महेंद्र ने कालूबा के सीने में बंदूक से गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपी महेंद्र और उसके पिता फरार हो गए। आरोपी महेंद्र के पकड़े नहीं जाने पर 2020 में उसके लिए 10 हजार रुपये के तोहफे की घोषणा की जाएगी।