"कोविड 19 संक्रमण के चलते इस साल भी कांवड यात्रा नहीं होगी। सरकार ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के निर्देश के बाद शहरी विकास विभाग ने इसके आदेश कर दिए। संपर्क करने पर शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने इसकी पुष्टि की। कुंभ से लिया सरकार ने सबक: कुंभ मेले के दौरान रियायत दिए जाने की वजह से सरकार को किरकिरी का सामना करना पड़ा है। इसलिए सरकार ने ऐहतियातन यात्रा पर रोक लगा दी है।
कांवड़ यात्रा:
हर साल सावन के महीने में बड़ी तादाद में शिवभक्त उत्तराखंड में गोमुख, देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार आकर गंगाजल ले जाते हैं। शिवरात्रि के दिन इस गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है।
मुख्यमंत्री के शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि कोविड 19 को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय किया है। इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं।"