Uttarakhand Board : बोर्ड प्रैक्टिकल से वंचित विद्यार्थियों की परीक्षा 10 जुलाई को

Ankit Mamgain


 Uttarakhand Board : बोर्ड परीक्षा के इस सत्र में हुए प्रैक्टिकल से वंचित विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना या अन्य कारणों से परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को दोबारा प्रैक्टिकल का मौका मिलेग। दस जुलाई को ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को सभी प्रिंसिपल और खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा कराने के निर्देश दिए।


सीईओ आशा रानी पैन्यूली के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं के समय कई जगह कंटेनमेंट जोन बने थे, कई जगह बंद था, जबकि कई परीक्षार्थी कोरोना से पीढ़ित थे या जिले से बाहर थे। इस कारण कईयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं हो पायी थीं। अब बोर्ड रिजल्ट जल्द घोषित होने जा रहे हैं। ऐसे में इन परीक्षाथिर्यों के प्रैक्टिकल के लिए दस जुलाई का समय तय कर दिया है। सभी प्रिंसिपलों को आनलाइन या आफलाइन जो भी संभव हो प्रैक्टिकल लेने के निर्देश दिए हैं। जिले भर में विषयवार इसके लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें परीक्षा ली जाएगी।

Source

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!