पेट्रोल और डीजल की महंगाई से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिली है। करीब 3 महीने के बाद पहली बार डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। लेकिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी बदस्तूर जारी है। आज सोमवार 12 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में हर लीटर पर 16 पैसे की कटौती की गई है। इससे पहले शनिवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी हर लीटर पर 26 पैसे इजाफा किया गया था।
अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 107.20 रुपये और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.92 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 92.81 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 104.58 रुपये और डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में पेट्रोल 98.29 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
एलपीजी के भी बढ़े दाम
इससे पहले, गुरुवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) की वृद्धि की गई थी। दिल्ली में सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 834.50 रुपये है। पिछले दो महीनों में पेट्रोल के दाम में 34 बार वृद्धि की जा चुकी है। इससे देश के कई भागों में ईंधन की कीमत नई ऊंचाई पर पहुंच गई।
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।